- संतोष साह
मनेरी भाली जोशियाडा झील में आज क्याकिंग चेम्पियनशिप का आगाज हुआ। नमामि गंगे के प्रदेश संयोजक हरीश सेमवाल रावल ने रिब्बन काटकर क्याकिंग चेम्पियनशिप का शुभारंभ किया। डिस्ट्रिक्ट वाटर स्पोर्ट्स क्याकिंग चेम्पियनशिप 16 जनवरी तक होगी। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य भरत बिष्ट,भाजपा नेता महावीर नेगी ,नगर मंडल अध्यक्ष सूरत सिंह गुंसाई समेत अन्य मौजूद रहे।
loading...