- संतोष साह
जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का कहना है कि व्यापारी उत्पादक और उपभोक्ता के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी है। कोरोना काल मे व्यापारी प्रतिदिन विभिन्न व्यक्तियों के संपर्क में रहा वह इसलिये की व्यापारी ने ही आवश्यक सेवाओं को जनता को उपलब्ध कराया यही वजह रही कि कोरोना का प्रभाव सर्वाधिक इसी वर्ग पर पड़ा।
इस बीच वैक्सिनेशन की तैयारी को देखते हुए जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स के टीकाकरण हो जाने के उपरांत अगले चरण में व्यापारियों को वैक्सिनेशन की मांग की है। मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में जिलाध्यक्ष सुभाष बडोनी,महामंत्री अजय बडोला समेत अन्य शामिल हैं।
loading...