- संतोष साह
कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम व प्रभावी नियंत्रण को लेकर अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन व डीएम डॉ. आशीष चौहान ने जिले के सभी व्यापार मंडल अध्यक्षों के लिये पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं कि मैदानी इलाकों से आवश्यक खाद्यान को लेकर आने वाले वाहनों की जिले की सीमा में स्वास्थ्य टीम से वाहनों को सेनेटाइज कराना जरूरी है इसके अलावा सामान उतरने के स्टेशन में भी पहले वाहन को सेनेटाइज किया जाना जरूरी है। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि सामाग्री लाने वाले वाहन चालक या कर्मचारी में इन्फ्लूएंजा या फिर कोरोना जैसे लक्षण परिलक्षित न हों। आदेश में किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरतने को भी कहा गया है।
loading...