डॉ0 रणवीर सिंह वर्मा
कांधला : अवगत कराना है कि आज दिनांक 08.04.2020 को पुलिस अधीक्षक शामली के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेत्रत्व मे थाना कांधला पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर गंगेरू गढी दौलत मार्ग से 02 शातिर अन्तर्जनपदीय चोरो को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से चोरी की एक मोटर साइकिल व 02 नाजायज चाकू बरामद हुये । अभियुक्त गण की निंशादेही पर चोरी किये गये ट्रैक्टर व ट्राली को बरामद किया गया है । उक्त घटना के सम्बन्ध मे आवेदक श्री अफसर पुत्र श्री सवदर नि0 ग्राम असदपुर जिडाना थाना कॉधला जिला शामली ने सूचना दी कि अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उसके घेर से ट्रेक्टर ट्राली को चोरी कर लिया गया है आवेदक के शिकायती प्रा0पत्र के आधार पर थाना कांधला पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । चोरी की घटना के अनावरण के लिये पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा चोरी किये गये ट्रेक्टर ट्राली की शीघ्र बरादमगी हेतु थाना प्रभारी कांधला को निर्देशित किया गया । जिस क्रम मे थानाध्यक्ष कांधला द्वारा टीम गठित कर ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफास करने मे सफलता प्राप्त की है ।
*बरामदगीः-*
1. स्वराज ट्रेक्टर मय ट्राली ।
2. 02 अदद नाजायज छुरी ।
3. चोरी की एक मोटर साईकिल सीडी डिलक्स नं0 UP16AB7156
*गिरफ्तार अभियुक्तगण*
1. संजय पुत्र ओमवीर नि0 ग्राम भभीसा थाना कॉधला शामली।
2- राममेहर पुत्र फूल सिंह नि0 दथेडा थाना झिंझाना शामली।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1.उ0नि0 अमित कुमार थाना कांधला जनपद शामली ।
2.है0का0 संजीव कुमार थाना कांधला जनपद शामली ।
5.का0 सुनील कुमार थाना कांधला जनपद शामली ।
*PRO Cell Shamli*