- लावड़(मेरठ) / मौ० रविश
कल क़स्बा स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में 71 वी बटालियन के एनसीसी कैडेटस ने स्वच्छता अभियान चलाया। कैडेटस ने कॉलेज में सफाई की कमान संभालते हुए प्रांगण व खेल मैदान की सफाई की।
गर्ल्स कैडेट्स ने कॉलेज में स्थापित सरस्वती की मूर्ति की भी साफ सफाई की। कैडेट्स ने प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार के साथ मिलकर माता सरस्वती की मूर्ति के चरणों में दीप जलाए। प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार व कैप्टन लवकेश रुहेला ने कैडेट्स को सफाई के प्रति जागरूक करते हुए सफाई की महत्ता समझाई। इस दौरान कैडेट्स को जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कम से कम 10 लोगो को जागरूक करने की शपथ भी दिलाई गई। सूबेदार प्यारा सिंह व हवलदार सुखविंदर सिंह ने कार्यक्रम आयोजन में सहयोग दिया। स्वच्छता कार्यक्रम में पायल, नैना, साक्षी सहित दर्जनों कैडेट्स ने श्रमदान कर महत्ती भूमिका निभाई।