विशाल भटनागर
कैराना। नगर पालिका के समर्सिबल के पानी सप्लाई को लेकर हुई कहा सुनी में दो पक्षो सहित छ लोग घायल नगर के मौहल्ला अंसारियांन में देर शाम दो पक्षो में जमकर बवाल हुआ, जिसमें दो पक्षो के करीब छ लोग घायल हो गए। देखते ही देखते दोनों पक्षो के लोग धारदार हथियारों लेकर आमने सामने आ गए। बताया जाता है कि मौहल्ला अंसारियांन में वार्ड मेम्बर महिला के घर पर कुछ लोग आये आरोप है कि इसी बीच घर पर आये युवको ने नगर पालिका परिषद की ओर से लगे समर्सिबल की सप्लाई को सुचारू करने को कहा, आरोप है कि इसी बीच दोनों पक्षो में कहा सुनी हो गयी। बाद में दोनों पक्ष धारदार हथियार लेकर आमने सामने आ गए,ओर दोनों में जमकर धारदार हथियार,व लाठी डंडो चले। जिसमे मेंबर पक्ष की ओर से मोहमद फहराज व भूरा पुत्र गफ्फार जबकि दूसरे पक्ष की ओर से नाजिम पुत्र मुकर्रम,आंसू ,सरवर, मुनव्वर पुत्रगण अनीस घायल हो गए।
सुचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों पक्षो के घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहा से नाजिम व तीन सगे भाइयो आंसू,सरवर,मुनव्वर को चिकित्सको ने जिला अस्पताल के लिये रेफर किया गया। उधर मामले में क़स्बा इंचार्ज अजय कसाना ने बताया कि पानी के विवाद को लेकर झगड़ा हुआ है घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहा से कुछ घायलों को रेफर कर दिया गया। बाकि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि सख्त कार्यवाही की जाएगी।