- दौराला(मेरठ) / मौ० रविश
क्षेत्र के दादरी गांव में स्थित इलाइट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में 11वे स्थापना दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र गुर्जर द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
छात्र-छात्राओ द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमो की सबने जमकर प्रशंसा की। इस दौरान इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यो व समाजिक कार्यो के लिए ग्राम प्रधानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डायरेक्टर आर पी सिंह व प्रधानाचार्य डॉ सचिन सिंदुरिया ने कॉलेज के 11 वर्षो के सफर पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ भावना गोपाल ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ पाठक, डी पी सिंह व निर्देश प्रधान ने विशेष योगदान दिया। इस दौरान हेमंत, मुकेश प्रधान, सुरेंद्र अहलावत, नवीन वर्मा, राजकुमार, राजेन्द्र व संदीप आदि लोग उपस्थित रहे।