- टिहरी / सनसनी सुराग
शुक्रवार की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर थाना हिनडोलाखाल क्षेत्रांतर्गत पौडिखाल में एक मकान में SOG टिहरी की विशेष टीम द्वारा दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध रूप से बेची जा रही अंग्रेजी अवैध शराब में 08 पेटी बोतल , 16 पेटी हाफ़ , 11 पेटी अद्धे और 06 पेटी बीयर है । बरामद की गयी शराब की क़ीमत 2,10,240 रु है। मौक़े पर शीशपाल पुत्र सूरत सिंह निवासी ग्राम जगधार पट्टी पौडिखाल थाना हिंडोलाख़ाल को गिरफ़्तार किया हुआ जिसने बताया की बरामदा शराब कर्म सिंह निवासी ग्राम दूसोली पट्टी पौडिखाल की है और उसने शराब बेचने के लिए मुझे 15 दिन पहले ही नौकरी पर रखा है l बरामदगी के आधार पर थाना हिंडोलाख़ाल पर अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत किया गया है l