ख़ालिद इक़बाल
मेरठ।कस्बा सिवाल खास में अब दाँतो की समस्याओं के निदान का एक बड़ा केन्द्र खुल गया है।जिसका उद्धघाटन जिला पंचायत सदस्य ने किया।
बुधवार को सिवाल खास में तोमर डेन्टल क्लीनिक का उद्धघाटन जिला पंचायत सदस्य शफीक अहमद ने किया।क्लीनिक के संचालक सचिन तोमर ने बताया कि आधुनिकता के इस युग में सस्ता और सुलभ ईलाज इस क्लीनिक पर मुहैया कराया जायेगा।सचिन तोमर के अनुसार इस क्लीनिक के खोले जाने का उद्देश्य पैसा कमाना नही,बल्कि एक बेहतर ईलाज देना है।इस दौरान समाजवादी नेता गुलफाम राव,भाजपा नेता अनवार क़ुरैशी,गुलफाम प्रधान,मोनू तोमर,आसिफ चौधरी,सलमान ठाकुर,गुलजार चौहान आदि मौजूद रहे।