डॉ0 रणवीर सिंह वर्मा
जनपद शामली में कोरोना पॉज़िटिव मामलों के आधार पर संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए *तीन हॉटस्पॉट* चिन्हित किये गए हैं :-
1) कस्बा झिंझाना , PS झिंझाना
2) नानुपुरी मोहल्ला(तिमरसा) , PS कोतवाली
3) ग्राम भैंसानी इस्लामपुर , PS थानाभवन
👆🏻 उक्त तीनों स्थानों को पूरी तरह सील किया जा रहा है ।
इसके अतिरिक्त जनपद में लॉकडाउन की व्यवस्था पूर्व की भांति लागू रहेगी , अर्थात सुबह आवश्यक वस्तुओं की दुकानें यथावत खुलेंगी तथा आवश्यक सेवाएं बहाल रहेंगी ।
*Thnx n regards*
*SP Shamli*
“”””””””‘””‘
प्रेस विज्ञप्ति
शामली (सू0वि0)दिनांक08-04-2020
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जनपद शामली में सिर्फ उन प्रभावित क्षेत्रों को सील किया गया जिनमें कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे।जिसमें कस्बा झिझाना, मोहल्ला नानूपुरी,और ग्राम भैसानी इस्लामपुर के पूरे क्षेत्र को आज रात 12:00 बजे से सील कर दिया जाएगा।इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि इन क्षेत्रों में लोगों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहेगा कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे।किसी व्यक्ति को जरूरत पड़ने पर कंट्रोल रूम न0 – 01398 270203 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं,तत्काल समस्या का निस्तारण किया जाएगा।उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाली सभी दुकानें व बैंक भी बंद रहेंगे इन क्षेत्रों में किसी भी बाहरी व्यक्ति का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।इसके अतिरिक्त बैरिकेटिंग सीसीटीवी कैमरा ड्रोन कैमरा से निगरानी की जाएगी।उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस फोर्स 24 घंटे तैनात रहेगी। संबंधित क्षेत्रों में निरंतर पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी।उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर सर्वे किया जाएगा।तथा इन क्षेत्रों को सैनिटाइजर भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों को छोड़कर जनपद मे पूर्व की भांति किरयाना,सब्जी,फल,मेडिकल स्टोर आदि आवश्यक वस्तुओं की दुकाने पूर्व की भाति प्रातः 06-30 बजे से 09-30 बजे तक खुली रहेगी।तथा सोशल डिस्टेंशिंग का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जायेगा।