पंकज वालिया / जनपद शामली
शामली(सनसनी सुराग न्यूज़) भारतीय अभिभावक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल आज जिला विद्यालय निरीक्षक से मिला। वार्तालाप के दौरान भारतीय अभिभावक संघ के पदाधिकारियों ने स्कूल प्रबंधकों द्वारा की जा रही मनमानी पर रोक लगाने की मांग की। संघ के पदाधिकारियों ने कैराना रोड़ स्थित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल द्वारा अभिभावकों के उत्पीड़न सम्बन्धी विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। पदाधिकारियो ने बताया कि स्कूल प्रबंधन केवल उन बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करा रहा है जिन बच्चों की फीस जमा है या फिर स्कूल के द्वारा एक फार्म भरा गया है। जिस फार्म में फीस जमा करने के लिए और ऑनलाइन क्लास चलाने संबंधी बातें शर्तो के साथ लिखी है। जो अभिभावक ये शर्ते पूरी नहीं कर रहे हैं उनके बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा से वंचित कर दिया गया है। जबकि नियम के अनुसार किसी भी बच्चे को ऑनलाइन शिक्षा से वंचित नहीं किया जा सकता लेकिन स्कूल प्रबंधन अपनी मनमानी बच्चों का उत्पीड़न व अभिभावकों का शोषण कर रहा है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने अभिभावकों के सामने ही प्रबंधन कमेटी से फोन पर वार्ता की और कहा कि किसी भी बच्चे को ऑनलाइन कक्षा से आप वंचित नहीं रख सकते। जिला विद्यालय निरीक्षक ने भारतीय अभिभावक संघ के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया है कि अब कोई भी स्कूल ऐसा नहीं करेगा और सभी बच्चों की क्लास पूर्व की भांति ही चलेगी। इस दौरान अध्यक्ष चौधरी अमित बेनीवाल व संगठन के अनेकों पदाधिकारी मौजूद रहे।