- संतोष साह
श्री आदर्श रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला राज्याभिषेक,शोभा यात्रा निकालने के साथ संपन्न हुई।
समापन पर पुरुस्कार वितरण भी हुआ। शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर निकली। बाद में रामलीला मंच पर साल 2019 की रामलीला के समापन की घोषणा की गई। इस अवसर पर अनेक गणमान्य मौजूद रहे जिनमे डॉ. हर्षवंती बिष्ट भी शामिल थी जिन्हें समिति द्वारा सम्मान दिया गया।
समापन के अवसर पर रामलीला समिति के संरक्षक उमेश बहुगुणा, प्रेम सिंह पंवार,सुभाष सोनी,अध्यक्ष रमेश चौहान सहित अजय बडोला,भूपेश कुड़ियाल, राजा राम भट्ट,ब्रह्मानंद नौटियाल,सुमन राणा,विजय भट्ट,शांति प्रसाद भट्ट,पुष्पा बहुगुणा, विमला जुयाल,तस्दीक खान,प्रताप सिंह रावत,रुकुम चंद रमोला,गजेंद्र मटूड़ा,केशर सजवाण,मेहरबान पंवार,इंद्रेश उप्पल,विक्रम शाह,रेखा सेमवाल समेत सभी पात्र मौजूद रहे। समापन पर पुरुस्कार वितरण भी हुआ।