- संतोष साह
उत्तरकाशी नगर में पॉलीथिन बंद होने का नाम नहीं ले रही है। दुकानों में एक बार फिर से सामान दिए जाने को लेकर पॉलीथिन का प्रयोग बढ़ गया है। जिससे आधी गंदगी और प्रदूषण को बढ़ाने में पॉलीथिन भी घातक साबित हो रही है। गौरतलब है कि पूर्व में कभी पॉलीथिन पर रोक को लेकर सख्ती हुई थी और पॉलीथिन के स्थान पर कपड़े के बैग का उपयोग हो रहा था मगर अब एक बार फिर से पॉलीथिन का उपयोग बढ़ गया है। इस बीच डीएम मयूर दीक्षित ने जिले की सभी नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी व अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को पत्र जारी कर पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाने के लिये आवश्यक कदम उठाने को कहा है।
loading...