*_पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार_*
👉🏻 *_एक बदमाश को लगी गोली लगनें के कारण हरिद्वार अस्पताल में भर्ती कराया गया_*
👉🏻 *_फरार बदमाश को लेकर पुलिस ने लंढौरा व लक्सर के जंगलों में घंटों की काम्बिंग_*
___________________
*_लंढौरा / लक्सर समाचार_*
___________________
_वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस को देख भाग रहें तीन बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गयी काफी देर तक चली मुटभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक बदमाश अंधेरे का लाभ उठा भागने में कामयाब हो गया पुलिस पकड़े गए बदमाश से पुछताछ कर रहीं हैं।_
_बताया गया हैं। कि सोमवार की देर शाम लक्सर पुलिस सोलानी नदी के पुल पर वाहन चैकिंग कर रहीं थीं। इस दौरान पुलिस को एक बाईक पर तीन लोग आते दिखाई दिए तो पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर दी पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया है। काफी देर चली मुटभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जबकि उनका एक साथीं सड़क किनारे खड़े गन्ने के खेत में जा घुसा जो अंधेरे का लाभ उठा मौके से भागनें में कामयाब हो गया। पुलिस के अनुसार घायल बदमाश अविनाश मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना का रहने वाला है। वहीं दूसरे बदमाश का नाम मोनू बताया जा रहा है। पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर रही है। वहीं लंढौरा व लक्सर पुलिस की साझा टीम ने फरार बदमाश को लेकर घंटों जंगलों की काम्बिंग की मगर पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगीं। एस. पी.देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि घटना लक्सर थाना क्षेत्र की हैं। जहां सोलानी पुल के पास बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है। जिसमें एक बदमाश घायल हो गया हैं। जिसें हरिद्वार अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। वहीं और एक बदमाश गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाश से पुलिस पूछताछ कर रही है।_
पुलवामा के शहीदों को खिराजे अकीदत पेश की
मौ० रविश लावड़। ईदगाह मार्ग स्थित खानकाहे