- संतोष साह / उत्तरकाशी
उत्तरकाशी के लिये भविष्य के लिए एक औऱ खुशखबरी, विधायक गोपाल रावत द्वारा विधानसभा में नगुण से सुवाखोली तक के मार्ग को एनएच बनाये जाने का जो प्रस्ताव रखा गया था उसे विधानसभा ने पारित कर दिया है और अब इसमें केंद्र की हरी झंडी मिलनी बांकी राह गई है।
गौरतलब है कि विधायक रावत ने इससे पूर्व उक्त मार्ग जो कि राज्य सरकार के अधीन हैं को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए जाने के लिए नितिन गडकरी औऱ प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी अवगत कराने के साथ ही इस बावत पत्र भी प्रषित किये थे। विधायक का कहना था कि नगुण से सुवाखोली तक मार्ग सुगम किये जाने के लिए इसे एनएच बनाया जाना जरूरी है।
मार्ग के सुगम हो जाने से इसका लाभ उत्तरकाशी समेत टेहरी के जौनपुर को भी लाभ मिलेगा। इस बीच आज विधानसभा सत्र के अंतिम दिन विधायक गोपाल के उक्त मार्ग के प्रस्ताव पर मोहर लग गई। विधानसभा में इस प्रस्ताव को पारित कर दिया गया। उम्मीद की जा रही है कि 2019 के लोक सभा चुनाव से पूर्व एनएच का तोहफा मिल सकता है जो कि विधायक का एक बहुत बड़ा प्रयास ओर उम्मीद का तोहफा जनता को मिल सकता है।