- संतोष साह
डीएम मयूर दीक्षित ने सर्व शिक्षा अभियान व रमसा की समीक्षा बैठक में इनसे जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत प्रत्येक स्कूल में किचेन गार्डन विकसित करने के लिये प्रभावी रूप से कार्य किये जाएं।
डीएम ने शिक्षा के अंतर्गत निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित किये जाने के साथ ही जिला योजना अंतर्गत विकास खंडों में कराए जा रहे कार्यों की भी गहनता से समीक्षा की। उन्होंने बेसिक शिक्षा के अंतर्गत कार्य कर रहे सभी अवर अभियंताओं के ब्लॉक परिवर्तित किये जाने के निर्देश भी बीएसए को दिए। डीएम ने शौचालय विहीन स्कूलों की सूची भी तत्काल उपलब्ध कराने के साथ ही पेयजल की व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिला योजना के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों की धनराशि संबंधित कार्यदायी संस्था को तत्काल अवमुक्त करने के भी निर्देश दिए।