मोदीपुरम/मेरठ
मौ० रविश
पूर्व विधायक योगेश वर्मा के पिता स्व० अरविंद कुमार वर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर मोदीपुरम स्थित शाकुंभरी फार्म हाउस में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक योगेश वर्मा व उनकी पत्नी मेरठ मेयर सुनीता वर्मा ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान बहुजन समाज पार्टी के दिग्गजों सहित कार्यकर्ताओ व आमजन का तांता लगा रहा। बहुजन समाज पार्टी के पश्चिम उतर प्रदेश प्रभारी शमशुद्दीन राईन, पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी, सरधना विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी हाफ़िज़ इमरान याकूब, मंडल ज़ोन इंचार्ज डॉ कमल सिंह राज, सतपाल पेपला, मेरठ ज़िला अध्यक्ष डॉ सुभाष प्रधान,मेरठ सहारनपुर मंडल प्रभारी शाहजहाँ सैफी, राजन वर्मा, पवन वर्मा, दीपक वर्मा सहित बड़ी तादाद में बसपा नेताओ ने कार्यक्रम में पहुंच कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने कहा की ये कोई राजनीतिक कार्यक्रम नही है, मगर काफी कुरेदने के बाद उन्होंने इशारो इशारो में कहा कि जनता सब देख रही है, देश व प्रदेश में हिटलरशाही चल रही है। ग़रीबो, दलितों, पिछडो व शोषितो पर जुल्म ढाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि जनता इसका जवाब 2019 के चुनाव में देकर इनका सूपड़ा साफ कर देगी। कार्यक्रम में सभी आगंतुको के लिये भोजन की व्यवस्था भी की गयी थी। इस दौरान हस्तिनापुर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप गुर्जर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष आतिर रिज़वी, सरधना विधानसभा अध्यक्ष राकेश फलावदा, संगीता दोहरे, इनाम अंसारी, हाजी शारिक ख्वाजा,भरतवीर गुर्जर, राहुल पहलवान आदि लोग उपस्थित रहे।