मोदीपुरम/मेरठ
मौ० रविश
क़स्बा लावड़ की डूडा कॉलोनी निवासी रजनी अपनी तीन बेटियों संग दुल्हेड़ा में रहकर कोल्हू पर काम करती है। मिली जानकारी के अनुसार रजनी की 13 वर्षीय बेटी खुशी गुरुवार को दोपहर लगभग दो बजे खाने का सामान लेने के लिए दुकान पर गयी थी। काफी देर तक घर वापिस न लौटने पर युवती की मां ने उसे संभावित जगहों पर घंटो तलाश किया, मगर वो नही मिल पायी। शुक्रवार सुबह के समय जब लोग घर से सैर के लिये निकले तो खुशी उन्हें बम्बे के पास रोती हुई मिली, जिसपर उन्होंने उसे उसकी माँ के पास छोड़ दिया। खुशी ने अपनी माँ को रोते हुए

बताया कि सम्प्रदाय विशेष के युवक सलमान पुत्र असगर ने उसके साथ ग़लत काम किया है। जिसपर पीड़िता की माँ ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। मामला दो सम्प्रदायो से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में जानकारी करने पर पल्लवपुरम थाना प्रभारी जनक सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, तथा युवती को डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद 164 के बयान दर्ज कराने के लिये भेजा गया है।