लावड़/मेरठ
मौ० रविश
बार बार लाइट जाने से क़स्बे की जनता को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहने को तो सप्लाई 18 घंटे है मगर फाल्ट व तारो के टूटने से 8 घंटे ही लाइट आ पा रही है। अभी तीन दिन पहले लाइन में फाल्ट हुआ तो क़स्बे को 23 घंटे बिना लाइट के गुज़ारने पड़े। आधुनिक युग मे जहाँ 24 घंटे लाइट सप्लाई की बाते हो रही है, वही ज़िला मुख्यालय से मात्र 15 किलोमीटर दूर स्थित क़स्बे में हालत बिल्कुल बदतर है। सरकार के द्वारा तो क़स्बे में 18 घण्टे विधुत आपूर्ति के आदेश कर दिए गए है, मगर जर्जर तारो के कारण लाइट कुछ ही मिनटों में छू मंतर हो जाती है। अभी कुछ दिन पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल अभियान के तहत सप्लाई में खेल का पर्दाफाश किया था। चरला से पूरी लाइट सप्लाई होने के बावजूद लावड़ बिजलीघर से लावड़ के हिस्से की लाइट काट कर कही और सप्लाई की जा रही थी। इस पर रोक लगी तो आये दिन 33 हजारी, 11 हजारी व अन्य लाइनो में फाल्ट की संख्या एकाएक बढ़ गयी। वर्तमान की लाइट समस्या को देखते हुए जनता में आक्रोश बढ़ रहा है।
इसी मामले में कल विधायक प्रतिनिधि संजय गुप्ता ने मुख्य चौराहे पर स्थित अपने कार्यालय पर लावड़ के बिजली के जे० ई० सतीश कुमार को बुलवा लिया और लाइट में बार बार आने वाली परेशानियों व रोज़ तार टूटने की समस्या पर स्पष्टीकरण मांगा। जे० ई० सतीश कुमार ने बताया कि सप्लाई संबंधी तो कोई समस्या नही है। चरला बिजलीघर से शेड्यूल के मुताबिक बिजली मिल रही है, मगर जैसे ही लाइन चालू की जाती है तो ओवरलोड के कारण तार टूट जाते है और लाइट बन्द हो जाती है। उन्होंने बताया कि इसका मुख्य कारण पुराने व जर्जर तार है। तार बदलने संबंधी सवाल पर जे० ई० ने बताया कि तार बदलने का ठेका ग़ाज़ियाबाद की वीवीआईपी नामक कंपनी के पास है जिसने लगभग एक डेढ़ वर्ष पूर्व 20 प्रतिशत तार बदल भी दिये थे, मगर उसके बाद कर्मचारी तार बदलने के लिये नही आये। तार बदलने आने के बारे में पूछने पर कर्मचारी बहानेबाज़ी करते रहते है। इस पर विधायक प्रतिनिधि सजंय गुप्ता ने मौके से तत्काल संबंधित कंपनी के अधिकारियों से बात की और सख्त लहजे में काम पूरा करने की हिदायत दी, जिसपर कर्मचारियों ने 8 दिन में काम शुरू करने की बात कही। संजय गुप्ता ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए तय समय पर तार बदलने का काम शुरू न होने पर कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी। इस आश्वासन के बाद कुछ समय बाद ही सही समस्या के स्थायी समाधान की आस जगी है। वही जे० ई० सतीश कुमार ने कहा की जिस इलाके में तार बदले जाएंगे उसे छोड़कर पूरे क़स्बे की लाइट चलती रहेगी। इस दौरान भूसी ग्रोवर, प्रभात गुप्ता व अजय गुप्ता आदि भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।