- संतोष साह / उत्तरकाशी
बादसी के उन्नतशील किसान चमन प्रकाश नौटियाल कहते है कि यदि सरकार थोड़ा मदद करे और पानी उपलब्ध करा दे तो किसान न केवल सरकार के आभारी रहेंगे बल्कि और बेहतर करेंगे। उल्लेखनीय है कि किसान श्री नौटियाल द्वारा 2014 से पशुपालन के फील्ड में बेहतर कार्य किये जा रहे है।
इनके द्वारा आँचल डेयरी कलेक्शन सेंटर के माध्यम से दुग्ध का केंद्र भी स्थापित किया गया है। जिसके तहत अब तक वे 3 से 4 लाख के बीच दूध आँचल डेयरी मातली को विक्रय कर चुके है। इनके द्वारा कृत्रिम गर्भाधान की सेवा यानि स्थानीय पशु सेवा केंद्र इनके घर से ही संचालित होता है। ऑर्गेनिक खेती खासकर सब्जियों के उत्पादन को भी इन्होंने बढ़ावा दिया है जिससे गांव के लोग भी प्रेरित हो रहे हैं।
गौरतलब है कि उन्नतशील किसान चमन प्रकाश नौटियाल को 2016 में किसान भूषण सम्मान व किसान श्री सम्मान भी मिला है साथ ही 35 हजार का नगद पुरुस्कार भी।