गौरव जैन(बंटी) / कांधला
कस्बा कांधला में *कांधला विकास मंच* की टीम ने कांधला पुलिस के द्वारा लोगों को घरों में रहने की बात समझाने गई पुलिस का लोगों ने सम्मान किया। लोगों ने घर छतों पर खड़े होकर पुलिसवालों पर फूूल बरसाए।
पुलिस ने भी लोगों को फूल दिए औरलॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की अपील की।
कस्बा कांधला से एक अच्छी तस्वीर आई है। यहां लॉकडाउन के दौरान बुधवार को पुलिस ने कुछ इलाकों में जाकर लोगों को घर से बाहर न निकलने के लिए समझाया। इस दौरान लोगों ने पुलिसकर्मियों पर घरों की बालकनी और छतों से फूल बरसाए।
कस्बे के मोहल्ला रेलवे रोड पर पुलिस ने लोगों से अपील की कि लॉकडाउन में छतों से दूरी बनाएं रखे। एक दूसरे की छत पर न जाएं। न ही किसी को आने दें। पुलिस ने कहा कि सख्ती से लॉकडाउन का पालन करेंगे, तभी कोरोना को हरा पाएंगे। लोगों ने पुलिस को सहयोग का वादा किया और सम्मान के तौर पर उन पर पुष्प वर्षा की। यहां रहने वाले कांधला विकास मंच के सदस्य कमल चावला कहते हैं कि कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पुलिस लगातार ड्यूटी कर रही है। हमनें अपने योद्धाओं का स्वागत किया है।
जनपद में कोरोना पीड़ितों जिलों में कुल संक्रमितों की संख्या 17 तक पहुंच गई है। हालांकि, राहत की बात यह है कि कांधला में संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया है। इस दौरान विकास मंच के सदस्यों में पुलिस प्रशासन के सहयोग की सरहाना की!
पुप्ष वर्षा के दौरान कांधला विश्वास मंच के संयोजक अमित गर्ग, लोकेश गोयल,बंटी(गौरव जैन)जितेंद्र सैनी भीम,कमल चावला, तरुण अग्रवाल, नरेश सैनी, प्रदीप सैनी, राजू नामदेव, अमित चावला, अनिमेष वर्मा ,दीपू गोयल, नितिन मलिक,एडवोकेट नावेद जंग, गोपाल सैनी आदि सदस्य मौजूद रहे