- संतोष साह
ठाटक्य्य नाग क्रिकेट टूर्नामेंट कली गांव का आज फाइनल मुकाबले के साथ समापन हुआ। फाइनल में फोल्ड की टीम ने बग्याल गांव को 77 रन से हरा कर ट्रॉफी अपने नाम की। टूर्नामेंट में 20 टीमों ने प्रतिभाग किया था। टूर्नामेंट के समापन पर बतौर अतिथि जिला पंचायत सदस्य बरसाली मनीष राणा व कर्मचारी संगठन के कोषाध्यक्ष रतन सिंह बिष्ट रहे। जिनके द्वारा खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरण भी किया गया।
loading...