विशाल भटनागर
साेमवार को कैराना तहसील पहुंचकर नवागत महिला एसडीएम कार्यालय में कुछ क्षण बैठने के बाद तहसील परिसर के निरीक्षण के लिए निकल पडीे। एसडीएम कंप्यूटर कक्ष में पहुंची,इसके अलावा रजिस्ट्री कार्यालय,आदि का निरीक्षण किया। महिला एसडीएम के साथ तहसीलदार रणबीर सिंह आदि माैजूद रहे। नवागत एसडीएम पीसीएस अधिकारी बताई गयी है। हालाकि कि अभी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट डॉ अमित पाल शर्मा काे रिलीव नही किया गया है। गौरतलब रहे कि कैराना ज्वाइंट मजिस्ट्रेट डॉ अमित पाल शर्मा का शासन द्वारा प्रमाेशन कर उनको प्रतापगढ़ जिले में सीडीओ के पद पर तैनाती के आदेश दिये गये है। सूत्र बताते हैं कि जल्द ही महिला एसडीएम को चार्ज मिल जायेगा
बता दे कि डीएम के आदेश के बाद ही स्पष्ट हाेगा कि क्या चार्ज महिला अधिकारी काे मिलेगा यह ताे आने वाला समय ही बता पायेगा।