सनसनी सुराग न्यूज
जनपद शामली
तसलीम आलम/डॉ0 रणवीर सिंह वर्मा
झिंझाना के तायल पैट्रोल पम्प पर घटतौली का आरोप लगाते हुए हंगामा
झिंझाना 15 जून : कस्बे व क्षेत्रीय कुछ लोगो ने झिंझाना के तायल पैट्रोल पम्प पर घटतौली का आरोप लगाते हुए आज देर शाम जमकर हंगामा किया । घटना की शिकायत एसडीएम को की गयी है ।
मिली जानकारी के अनुसार झिंझाना कस्बे के पीरजी अनवर आज शाम गाडीवाला पर स्थित झिंझाना के तायल पैट्रोल पम्प पर पैट्रोल लेने गये थे । भाई अनवर का कहना है कि वैंडर मेरे से पहले भी अन्य लोगो को पैट्रोल कम दे रहा था । और जब मेरा नम्बर आया तो मैने भी 200 रूपये का पैट्रोल लिया तो देखा कि मुझे भी कम मिला है तो हम सभी ने इसको चैक कराने की मांग की तो उन्होने हमारे साथ बदतमीजी की । इस पर वहा जोरदार हंगामा हुआ । अनवर का कहना है कि कल वे इसकी शिकायत एसडीएम से करेंगे ।