अभिषेक कुमार सिंह (गोरखपुर) IPS के साथ अभद्रता के मामले में सदर विधायक राधामोहन को जिस प्रकार से पेश किया गया उससे उनकी छवि को कुछ नुकसान जरूर पहुंचा है इस संबंध में विधायक ने अपने शब्दों द्वारा मीडिया के समक्ष अपनी बात रखी गोरखपुर । पन्द्रह साल से हम गोरखपुर के विधायक हैं । हमारे ऊपर अभी तक कोई भी अपराधिक मुकदमें नहीं है।लेकिन बड़ा अपराध हमसे हो गया है एक पांच माह गर्भवती महिला के पेट में लात मारी गईएक 70 साल की बूढी औरत के साथ दुर्व्यवहार हुआ एक 8 साल के बच्चे को गिरफ्तार हो रही मां से अलग करके गढ्ढे में ढकेल दिया गया और हम महिलाओ के साथ यह अपमानजनक व्यवहार बर्दास्त नहीं कर पाये और भागकर घटनास्थल पर पहुंच गए।मा0 उपजिलाधिकारी को मौके पर बुलाकर बात करने लगे और अचानक एक सीओ महिला दलबल के साथ वंहा पहुंच कर हमलोगों की सौहार्दपूर्ण बातचीत में घुसकर बहस करने लगी । वह सीओ न तो हमें पहचानती थी और न ही अपने अधिकारी उपजिलाधिकारी को पहचानती थी ।हमने उन्हे समझाने का प्रयास किया कि हमारी आपके वरिष्ठ अधिकारी उपजिलाधिकारी से वार्ता हो रही है आप बीच में मत बोलिये जब वह नही मानी तो हमे कड़े शब्दों में उन्हे रोकना पड़ा ।बस इतनी सी ही बात है उन्हे किसी ने छूआ नही किसी ने अभद्र शब्द प्रयोग नही किये यंहा तक कि एक कार्यकर्ता बीच में बोलने का प्रयास किया तो हमने डाटकर चुप करा दिया।आपको जो वीडियो दिखाया जा रहा है वह एडिटेड और आधा अधूरा वीडियो है । पुलिस के महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार का हिस्सा हटा दिया गया है ।लड़ाई का मुद्दा शराब की गैरकानूनी दुकान थी जिसे पन्द्रह दिन पूर्व उपजिलाधिकारी के निर्देश पर बंद कराया गया था लेकिन पांच दिनों पूर्व पुलिस के शह पर खोल दिया गया था और महिलाये उसी के खिलाफ आन्दोलन कर रही थी ।जिन महिलाओ को मारा पीटा गया क्या वे महिलाये नही थी क्या उन्हे गैरकानूनी शराब की दूकान का विरोध करने का अधिकार नही था । उन्हे पीटने वाली महिला सीओ ने पीटते समय तो ध्यान नही दिया कि वह महिलाओ का अपमान कर रही है और हमारे साथ हुई बहस को महिला सीओ के साथ दुर्व्यवहार का मुद्दा बनाया जा रहा है । हम जानबूझकर दो दिन चुप थे कि मीडिया द्वारा आऊट आफ प्रपोर्शन प्रयोजित प्रचार शान्त हो जाये तब हम अपनी बांते रखें आप बहुत सी गालिया उस विधायक को दे चुके जिसने आज तक कभी किसी अपराधी का सरंक्षण नही किया जिसका एक भी कार्यकर्ता अपराधी नही है जिसने आजतक किसी पुलिस अधिकारी पर कभी भी कोई गलत दबाव नही बनाया जिसने पूरी तरह पाकसाफ और ईमानदार राजनीति की हम चाहते हैं ।कि हमारे इस वीडियो को अधिक से अधिक शेयर करें जिससे हमें भद्दी से भद्दी गालिया मिल सके और हम अपनी सीमा समझ सकें।
आपका डाक्टर राधामोहन दास अग्रवाल एम बी बी एस एमडी ( शिशु-रोग ) नगर विधायक गोरखपुर 9415905646
अतिक्रमण हटा कर कौड़ीराम प्रशासन हुआ सतर्क।
अभिषेक कुमार सिंह (गोरखपुर) के लगातार कौड़ीराम मार्ग