- संतोष साह
डीएम डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकथाम व सतर्कता को लेकर रिव्यू मीटिंग में कई अहम निर्णय लिये गए हैं। डीएम ने कहा कि जिले में एंट्री के दो चेक पोस्ट चिन्यालीसौड़ व डामटा हैं। इन दोनों पोस्ट पर आवश्यक सेवाओं के वाहनों को सेनेटाइज से होकर गुजरना होगा। वाहनो के जो चालक होंगे उनसे दूरी बनाकर उनका भी मेडिकल चेकअप होगा इसके लिये वहां मेडिकल टीम तैनात रहेगी। जिसके बाद ही वाहन को जिले के अंदर प्रवेश कराया जाएगा। डीएम ने यह भी कहा कि जो लोग आवश्यक मेडिकल सेवा के लिये जिले से बाहर जाकर फिर वापस लौटते हैं तो उन्हें जांच के बाद 14 दिन तक होम क्वारटीन में रहना होगा।
loading...