- संतोष साह
श्री हरि गंगा समिति के द्वारा गंगोत्री धाम में कोरोना को लेकर एक जागरूकता अभियान चलाया गया साथ ही धाम में कार्यरत श्रमिकों को मास्क व पोर्टेबल सेनेटाइजर वितरित किये गए और कोरोना से सुरक्षा के कई तरीके भी बताए गए। समिति का यह भी कहना था कि कोरोना की गति धीमी जरूर हुई मगर हमारी लापरवाही दो गुना बढ़ चुकी है। जबकि अभी भी यह एक घातक बीमारी है और किसी भी व्यक्ति के लिये नुकसानदेह साबित हो सकती है लिहाजा बी सेफ बी अलर्ट।
loading...