- संतोष साह
मकर संक्रांति पर पुजार गांव धनारी में गायत्री परिवार की ओर से शिव मंदिर में यज्ञ किया गया और सुख समृद्धि की कामना की। इस कार्यक्रम में गायत्री परिवार की ओर से के.डी.उनियाल, बच्ची राम उनियाल, उमाशंकर, वशिष्ठ उनियाल, शम्भू प्रसाद उनियाल, राम नरेश बिजल्वाण, ब्रज मोहन उनियाल, चंद्र मणि उनियाल, शिव शंकर उनियाल, रमेश चंद्र सेमवाल, डॉ. अमरीश उनियाल, शिव नारायण उनियाल, सिधेश्वर भट्ट,हर्ष मणि सेमवाल के अलावा यज्ञ के पुरोहित के रूप में पंडित बुद्धि सागर उनियाल ने सहयोग दिया।
loading...