हरिद्वार। पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि विसर्जन यात्रा आज भल्ला स्टेडियम से शुरू होकर हरकी पैड़ी हरिद्वार पहुंची। अस्थि विसर्जन में श्री अटल जी के परिजनों के साथ मा. मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, शहरी विकास मंत्री श्री मदन कौशिाक, प्यट्रन मंत्री श्री सतपाल महाराज, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री श्रीमती रेखा आर्य, कृषि मंत्री श्री सुबोध उनियाल, परिवहन श्री यशपाल आर्य, उत्तराखण्ड सरकार के अनेक मंत्रियों सहित भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री का अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया।
इस अवसर पर कंेद्र तथा प्रदेश सरकार के अनेक भाजपा कार्यकर्ता तथा जनमानस ने भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की।