- संतोष साह
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भटवाड़ी तहसील अंतर्गत गांव डिडसारी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्गा शर्मा ने बताया कि समाज के आर्थिक व सामाजिक रुप से पिछड़े वर्गों को विधिक सहायता एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीबी उन्मूलन हेतु जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना है। शिविर में एसडीएम देवेंद्र नेगी ने राजस्व से संबंधित जानकारी दी व समस्याओं को सुना। सहायक समाज कल्याण अधिकारी गोपाल राणा ने समाज कल्याण विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शिविर में सरल कानूनी ज्ञान माला पुस्तक का भी वितरण किया गया।
loading...