लावड़(मेरठ)
मौ० रविश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को धरातल पर उतारने के लिये काफी प्रयास किये जा रहे है। कल नगर पंचायत लावड़ के कई वार्डो में चौपाल लगाकर स्वच्छता के महत्व के संबंध में जानकारी दी गयी। वार्ड प्रोत्साहन समिति के को कॉर्डिनेटर अनुज तोमर ने वार्ड में चौपालनुमा मीटिंगों में साफ सफाई कैसे करे, स्वच्छता ऐप के प्रयोग, आदि की जानकारी देते हुए कहा कि वार्ड स्वच्छता प्रतिस्पर्द्धा के अंतर्गत एक वार्ड को सबसे स्वच्छ वार्ड घोषित किया जायेगा। उन्होंने सभी से सूखे व गीले कूड़े को अलग अलग रखने की भी बात कही। वार्ड
प्रोत्साहन मीटिंग में जर्रार, आसिफ, उमर, हाजी सलीम, चमन सिंह, राजेन्द्र, रियासत, आबिद, आदि लोग उपस्थित रहे।
loading...