*Bigg Boss 11 Finale: शिल्पा शिंदे ने जीता बिग बॉस-11!*
डॉ0 रणवीर सिंह वर्मा
सनसनी सुराग न्यूज
बिग बॉस-11 में आखिरी मुकाबला शिल्पा शिंदे और हिना खान के बीच हुआ, सबसे पहले पुनीश बाहर और उनके बाद विकास गुप्ता भी जनता की कम वोटों की वजह से घर से बाहर हो गए. इस तरह मुकाबला ड्रामा क्वीन हिना खान और घर की मां शिल्पा शिंदे के बीच ही रह गया था. शिल्पा शिंदे शुरू से ही वोटिंग में आगे चल रही थीं. और अन्त में शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस का सीजन-11 जीत लिया है.
loading...