- संतोष साह
डुंडा तहसील के पुजार गांव में बंदरों के हमले से लोग डरे हैं। बीते रोज गांव की दो महिलाओं पर बंदर झपटे। बंदर ने बुजुर्ग महिला सरस्वती देवी व एक अन्य महिला कुमारी रजनी को चोट पहुंचाई है। बीडीसी सदस्य किशोर भूषण सेमवाल ने बताया कि सरस्वती देवी के पैर को काटा है जबकि स्थानीय एक अन्य राम नरेश ने बताया कि रजनी के मुंह मे बंदर ने काटा है।
उधर बंदरों के इस हमले के बाद बीडीसी सेमवाल ने वन विभाग को अवगत कराया और बंदरों से सुरक्षा की मांग की।
वन विभाग द्वारा सूचना मिलने के उपरांत गांव में बंदर पकड़ने के लिये दो पिंजरे भेजे गए है।
loading...