- संतोष साह
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर लॉक डाउन की स्थिति में आम जन तक राहत पहुंचाने के लिये आपदा प्रबंधन जन मंच उत्तरकाशी के सहयोगी संगठन जाड़ी सनातन,रिलाएंस फाउंडेशन, रेणुका समिति,भुवनेश्वरी आश्रम द्वारा जागरूकता, जरूरतमंदों को राशन के साथ ही सरकार के साथ भी पैरवी का कार्य किया जा रहा है। इन संगठनों द्वारा एक अभिनब प्रयोग भी किया जा रहा है जिसमे गांव में रबी की तैयार फसल मटर को बाजार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है ताकि उपभोक्ताओं को ताजी सब्जी मिल सके साथ ही किसानों को उनके उत्पादन का उचित मूल्य भी प्राप्त हो सके। इन संगठनों ने खेत से लेकर उपभोक्ता तक पहुंच पर कार्य करना शुरू कर दिया है। इसके लिये विकास भवन,एनआईएम,आईटीबीपी, कलक्ट्रेट, सब्जी मंडी में संपर्क किया गया है। इस प्रयोग के तहत पहले चरण में डुंडा ब्लॉक के 10 गांवों के लगभग 40 किसान जुड़ चुके हैं। जिसके तहत 35 कुंतल मटर को बाजार में पहुचाकर 1 लाख 15 हजार की धनराशि प्रदान करायी जा चुकी है। संगठन के अध्यक्ष द्वारिका सेमवाल ने बताया कि इस प्रयास को तब तक जारी रखा जाएगा जब तक किसानों की समस्त बाजार योग्य फसल की बिक्री न हो जाय। इस प्रयास में रेणुका समिति के संदीप उनियाल, रिलायंस के कमलेश गुरुरानी,राखी राणा,रमेश चमोली, पालीवाल आदि शामिल हैं।