पंकज वालिया / शामली
शामली। कोरोना वायरस के मद्देनजर जनपद में लागू लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र के हॉटस्पॉट मौहल्ला कलंदरशाह व मुहल्ला पंसारियान पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली प्रेमवीर राणा मय फोर्स के उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने हॉटस्पॉट क्षेत्र की निगरानी ड्रोन कैमरे से कराई गई।
उन्होने ड्रोन का संचालन करने वाले कर्मी से सील किये क्षेत्र के अंदर गलियों में आम आदमी की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। कोई भी व्यक्ति घरों के बाहर/छतों पर दिखाई नही दिया। पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थ अधिकारियों को बढती गर्मी में अपने स्वास्थ्य सम्बधी आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए बताया कि आप लोग ड्यूटी के दौरान ग्लूकोन-डी घोल बनाकर अपने साथ बोतल मे रखें तथा इसका समय-2 पर सेवन करते रहे तथा वितरित की गयी विटामिन-C टैबलेट का प्रतिदिन सेवन करें जिससे आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे और आप स्वस्थ्य रह सकें । पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान हैण्ड ग्लब्स, फेस मास्क एवं फेस शील्ड नियमित रूप से पहनने के लिए बताया । जिससे कोरोना वायरस संक्रमण से बचा जा सकता है।