- संतोष साह / उत्तरकाशी
जोशियाड़ा मे कूड़े मे आग लगाकर उसका निस्तारण हो रहा है जो पर्यावरण के लिए औऱ भी घातक है। इस एरिया में सफाई कराने और सड़कों मे बिखरे कूड़े को जलाकर स्वच्छता की दुहाई दी जा रही है।
जोशियाड़ा के मनेरी बैराज मार्ग में फैले कूड़े को आज आग के हवाले कर दिया गया जबकि यहां से कूड़े को उठाकर वर्तमान मे आजाद मैदान मे जमा हो रहे कूड़े के ढेरों मे डंप किया जाना था लेकिन ऐसा नही किया गया और कूड़े के ढेर ही जला दिये गए। गौरतलब है कि कूड़े के ढ़ेरो से कहीं अधिक इसे जलाना घातक है लेकिन कूड़े को कम करने के फेर मे कूड़े मे ही आग लगा दी जा रही है। ऐसे में स्वच्छ उत्तरकाशी व सुंदर उत्तरकाशी कैसे होगा।
loading...