लावड़(मेरठ)
मौ० रविश
कल देर शाम संविधान रचियता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर क़स्बे में नई शुरुआत हुई। दलित समाज के लोगो ने बच्चों सहित क़स्बे के मुख्य मार्ग पर कैण्डल मार्च निकाल शांति का संदेश दिया। सबसे पहले बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके चरणों मे कैंडल जलाई गयी। उसके बाद सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके के मुख्य मार्ग से होते हुए सैनी चौराहे से क़स्बे के मार्गो व गलियों में घूमे। इस दौरान जब तक सूरज चांद रहेगा, बाबा तेरा नाम रहेगा के नारे भी लगाए गये। इस दौरान वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला। कैंडल मार्च में सभासद यादराम जाटव, डॉ
जयपाल वर्मा, राजपाल सूद, सम्राट बौद्ध, बसपा नगर अध्यक्ष धर्मवीर, धीर सिंह, चरणसिंह जाटव, मास्टर कृष्ण, रतन जाटव, चिरंजीलाल, मास्टर भीमसेन सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।