- भावना रावत / देहरादून / सनसनी सुराग
उत्तराखंड का सबसे बड़ा डांसिंग टैलेंट हंट उत्तराखंड डांसिंग स्टार एक बार फिर २३ जून से शुरू होने जा रहा है , जिसमे पिछली बार की तरह इस बार भी उत्तराखंड के कई शहरों में ऑडिशन लेने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है , ये बात उत्तराखंड डांसिंग टैलेंट हंट के आयोजक और बिग फ्रेम्स फिल्म्स के डायरेक्टर श्रेयन ठाकुर ने आज शहस्त्रधारा स्थित एक स्कूल में हुयी प्रेस कांफ्रेंस में बताया। आज की बदलती नयी जनरेशन में डांस के नए नए फॉर्मेट आ रहे है लेकिन अंत में हमें बॉलीवुड के लिए ही आना पड़ता है , उत्तराखंड डांसिंग टैलेंट सही मायने में बॉलीवुड के लिए नए कोरियोग्राफर प्रस्तुत करेगा इस टैलेंट हंट के माध्यम से। ये एक ऐसा डांसिंग टैलेंट हंट है जिसने अपनी शुरुआत से अब तक समाज के सभी वर्गों के बच्चो और प्रतिभाशाली कलाकारों को एक साथ एक मंच प्रदान किया है अपनी “समानता का अधिकार ” नारे के द्वारा और इसमें हमारे साथ अपने सपने सामाजिक संस्था का भरपूर साथ मिलता है ,
डांसिंग स्टार की को ऑर्डिनेटर भावना रावत ने सम्बोधित करते हुए कहां की टैलेंट में से टैलेंट निकालना हमारी प्राथमिकता होगी , क्युकी देहरादून आज सिर्फ शिक्षा के छेत्र में ही नहीं प्रतिभा के छेत्र में भी सबसे आगे है , इसमें ऑडिशन लेवल पर २ राउंड्स होंगे , और उसके बाद उसी दिन चुने हुए प्रतिभाशाली डांसर्स का 2ND राउंड होगा , इसके बाद फिनाले।
१० जुलाई से पहले ही अलग अलग शहरो के ऑडशन पुरे क्र लिए जायेंगे इस अवसर पर बिग फ्रेम्स की पैनल हैड प्रोफेसर डॉ. मोना गुप्ता और उनके साथ रोहन सिंह , पुष्पिंदर अरोरा , स्वाति, अशोक डिमरी,नेहा गुसाईं आदि उपस्थित थे