रोहित शर्मा / स्टेट हैड राजस्थान
धौलपुर- ऱाजस्थान यूथ काग्रेश कार्यकर्ताओ ने बसेडी उपखंड के सामने प्रदेश सचिव सत्येन्द्र सिह गुर्जर के नेत्रत्व मे शुक्रवार को प्रदर्शन किसानो के कर्जा माफ हेतु प्रदर्शन करते हुऐ मुख्यमन्त्री महोदय के नाम उपखंड अधिकारी कैलाश गुर्जर को ज्ञापन सोपा | ज्ञापन के माध्यम से यूथ कॉग्रेश कार्यकर्ताओ ने मुख्यमन्त्री से मॉग की हे कि सरकार द्वारा शीध्र किसानो का कर्ज माफ किया जाये एवम् पुर्व मे ओला व्रष्टी ओर अतिव्रष्टी के मुआवजे को शीध्रातिशीध्र धोषित करवाकर वितरित करवाने की सुनिश्चित मॉग की है तथा विधुत आपुर्ति को सुनिश्चित कर जनता को आये दिन होने वाली कटोती से राहत की मॉग की है वही सरकार को ज्ञापन के माध्यम से यह भी बताया गया कि उनकी मॉग अतिशीध्र नही मानी गई तो युवा कॉग्रेश आगामी दिनो मे राज्य सरकार की जमविरोधि गतिविधियो के खिलाफ प्रदर्शन करेगी इस दोरान प्रदेश सचिव ने पत्रकारो से बात करते हुऐ कहा कि भाजपा सरकार महगाई को बढावा दे रही हे गत दिनो मे विधुत दरो मे तथा रसोई गेस मे काभी व्रद्धि की हे वही कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जब गैस सिलिंडर के दाम 369 रुपये हुए थे तब तत्कालीन लोकसभा की नेता विपक्ष सुषमा जी एवं राज्यसभा में भाजपा का प्रतिनिधित्व करने वाले अरुण जेटली जी इस प्रकार से प्रदर्शन कर रहे थे। आज जब रसोई गैस सिलिंडर के दाम 737 रुपये हो गए हैं तो ये सभी इसे विकास का नाम दे रहे हे अगर सरकार हमारी मॉगे नही मानती तो हम राज्य सरकार के खिलाफ पुरे राजस्थान मे प्रदर्शन करेगे
प्रत्येक विध्यार्थी को लक्ष्य पर केन्द्रित रहना चाहिऐ -कु. कनक सिहं राव
रोहित शर्मा / स्टेट हैड राजस्थान जयपुर- राजस्थान