किशनपुरा मेडिकल मार्किट से हटवाया गया अतिक्रमण
सहारनपुर के किशनपुरा मेडिकल मार्किट मे एक दुकानदार ने अपने शटर से आगे नाली पर बने थड़े पर एक लम्बा ऊँचा दूसरा शटर लगा लिया !मेडिकल मार्किट से निकलकर ही आवासीय कॉलोनी है पहले ही तंग मार्किट होने के कारण कॉलोनी वासियो को वहां से निकलने मे काफी परेशानी होती है !
कॉलोनी वासियो के विरोध के बाद अतिक्रमण प्रभारी ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए अपने दल बल के साथ नालियों से अतिक्रमण हटवाया और अवैध रूप से लगाए गए शटर को बुलडोजर से ध्वस्त कराया !
और सभी दुकानदारों को चेतावनी देकर कहा की यदि कोई भी मार्किट में इस प्रकार से अतिक्रमण करेगा तो उसको भी इसी प्रकार तोड़कर उसके खिलाफ उचित कारवाही की जाएगी !
इस मोके पर पार्षद मुकेश गक्खड़ , सन्नी कालरा ,अजय गक्खड़,मोहित पुरी,मनीष आहूजा ,सचिन कालरा, हिमांशु , दीपक पोपली, मुन्ना, शांनु, संजय गक्खड़ , राजीव बाठला। हरिओम ,मोनू ,deepak khanna आदि रहे !
अतिक्रमण प्रभारी एवं पुलिस पर्शाशन के सहयोग का कॉलोनी वासियो ने धन्येवाद किया !
loading...