- संतोष साह / उत्तरकाशी
गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने विधायक बनने के बाद जिस तरह से विधानसभा में सड़कों को टॉप प्रायोरिटी यानि अपनी पहली प्राथमिकता मे रखा था वह हकीकत मे अब सामने दिख रहा है। विधायक गोपाल को जिस तरह से बग्याल गांव के लोगों ने सिर आंखों बिठाया उससे इस बात का पता चलता है कि जिला मुख्यालय के नजदीकी उक्त गांव के लोग सड़क के लिए कितनी बेसब्री से इंतजार में थे।
विधायक ने गांव से जो सडक पहुंचाने का वादा किया था वह उन्होंने गांव को सोमवार को 2 करोड़ 45 लाख की सड़क सौगात मे दे दी। विधायक ने करीब साढ़े चार किलोमीटर की सड़क का शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक का गांव के लोगों ने फूल मालाओं के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया।
एक लंबे इंतजार के बाद मिली सड़क के अब बनने से गांव के लोगों को जहां एक बहुत बड़ी राहत मिलेगी वहीं इस सड़क से खांड गांव का भी संपर्क जुड़ जाएगा। ग्रामीणों को सड़क की सौगात दिये जाने के दौरान विधायक ने कहा कि विधानसभा में हर गांव सड़क से जुड़े यह उनकी सोच व प्राथमिकता भी है। उन्होंने कहा कि वे किसी भी कार्य के लिए कभी झूठा आश्वासन नही देते बल्कि कार्य करने पर विश्वास रखते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि वे अब तक पिछले डेढ साल मे विधानसभा को 25 करोड़ से अधिक सड़कों की सौगात दे चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विकास के लिए तत्पर है। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख चंदन पंवार,सभासद देवेंद्र चौहान,हरीश डंगवाल समेत स्थानीय प्रतिनिधि व सड़क निर्माण एजेंसी पीएम जीएसवाई के अभियंता मौजूद थे।