- उत्तरकाशी
देर रात को तिलोथ पुल के पास क्रिकेट खेलते समय दो स्कूली बच्चे अचानक भागीरथी में बह गए। सूचना और पुलिस और sdrf के टीम देर रात से अभी तक बच्चों की खोजबीन में रेस्क्यू अभियान चला रहा रही है।
जानकारी के अनुसार गुरूवार शाम तिलोथ के कुछ बच्चे पावर हाउस के पास खेलने गये थे। इस दौरान उनकी गेंद नदी में जा गिरी। गेंद पकड़ने को बच्चे नदी की और भागे। इस दौरान एक बच्चे का पैर फिसला और वह नदी में जा गिरा। उसे नदी में बहते देख दूसरे बच्चे ने पकड़ने की कोसिस की और वह भी भागीरथी के तेज बहाव में बह गया।
लेकिन रेस्क्यू टीम 12 को स्कूली बच्चों की खोजबीन 12 घण्टो से सफलता हाथ नही लग पाई है। नदी में बहे बच्चो का नाम लकी पुत्र धनपाल पंवार तथा शिभू पुत्र प्यार सिंह है। दोनो बच्चे शहर के मसीह दिलासा स्कूल तिलोथ में अध्ययनरत थे।