सतीश सेठी / ब्यूरो चीफ / सहारनपुर / सनसनीसुराग
मोबाइल नम्बर को आधार से लिंक कराने में
दुकानदारों द्वारा खुली लूट मचाई
सहारनपुर
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण(ट्राई) ne कहा है की सभी मोबाइल चलाने वाले अपने नम्बर को आधार से लिंक कराये ! लिंक कराने
का काम हर कंपनी का है !परन्तु मोबाईल कंपनी वालो ने ये कार्य अपने डिस्टीब्यूटर को सोप दिया है ! कुछ लोगो ने बताया कि किशनपुरा सहारनपुर मे कुछ दूकानदार नम्बर को लिंक करने के एवज मे १० रुपया से लेकर ३० रुपया तक वसूल रहे है !जबकि ये कार्य फ्री में बताया गया है !कस्टमर केयर से कॉल करने पर बताया गया की ये काम बिलकुल फ्री है !सभी मोबा इल कम्पनिया इस और धयान दे !
जीवन मे एक पूर्ण संत का होना अनिवार्य
सतीश सेठी /ब्यूरो चीफ /सहारनपुर /सनसनी सुराग न्यूज़